Join Us On WhatsApp

2 जून से लापता नाबालिग छात्रा का अब तक पता नहीं, परिजन परेशान..

The minor girl missing since June 2 is still missing, her fa

PATNA CITY -बिहार से आये दिन बच्चो के लापता होने की खबरें सुर्खिया बनती रहती है।लगभग हर  थाना क्षेत्रों में बच्चो के गायब होने की सूचना थानों में दर्ज होती  रहती है लेकिन पुलिस बच्चो को खोज निकालने में गम्भीरता नही दिखाती है।कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से आयी है जहां समस्तीपुर जिले की रहनेवाली ज्योति पटनासिटी में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी लेकिन पिछले 2 जून से ज्योति घर से निकली,उसके बाद अभी तक घर वापस नही लौटी, इससे परेशान अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं.

 मामला चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार की है जहां 2 जून की रात करीब 8:30 बजे ज्योति कुमारी लापता हो गयी। वही  परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन ज्योति कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया ।वहीं ज्योति कुमारी की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय चौक  थाना को दिया गया जिस मामले की प्राथमिकी 3 जून को दर्ज किया गया ।बताया जाता है कि ज्योति कुमारी बिहार के  समस्तीपुर  जिला थाना पटोरी के क्षेत्र की रहने वाली है जो पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार इलाके में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी ।लेकिन 2 जून की रात अचानक वह 8:30 बजे घर से निकली तो वापस लौटकर नहीं आई।परिजनों ने  काफी खोजबीन की और ज्योति कुमारी की मां को इसकी सूचना दी गई। वही लापता ज्योति कुमारी की मां ने चौक थाना में पहुंचकर अपनी बेटी ज्योति के लापता  होने की सूचना दर्ज कराई,लेकिन इस मामले में पुलिस ज्योति को अभी तक खोज पाने में असमर्थ है जिससे परिजन काफी परेशान है।

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp