बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसकी माने तो, तपती गर्मी से 2 दिनों तक राहत मिलने वाली है. बता दें कि, इस बार लोगों को काफी पहले ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राहत भरी खबर सामने आ गई है. मौसम विभाग की माने तो, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से नमी वाली हवाएं आ रही हैं. इसके अलावा उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में भी हवाओं में नमी है. जिसको लेकर कहा जा रहा कि, इसी के कारण राज्य के दक्षिण इलाकों में बारिश का असर हो रहा है और अगले दो दिनों तक पटना सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
इसके अलावे यह भी संभावना जताई जा रही है कि, अगले दो दिनों तक पारा 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं जायेगा. इसके अलावे यह भी संभावना जताई जा रही है कि, सूबे के दक्षिण हिस्से के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ 20 अप्रैल के आस-पास पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास जा सकता है. इधर, बात कर लें शनिवार की तापमान की तो, शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे राज्य के दो जिलों शेखपुरा और औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
17 अप्रैल तक का पूर्वानुमान
बता दें कि, आज भी सुबह से कुछ जिलों में बादल छाए हुए दिखे. दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत अगले 24 से 36 घंटे में उत्तर बिहार के कुछ जिलों में गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कही तेज हवा के साथ ओला गिरने की भी आशंका है. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो, आगे के कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढाव बना रहेगा. जिसको देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की जा रही है.