पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मामले में NDA में चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है। NDA ने रविवार की शाम को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जिसकी जानकारी सभी सहयोगी दलों के नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब माना जा रहा है कि सोमवार को NDA एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर आधिकारिक रूप से सीट शेयरिंग की घोषणा करेगा साथ ही संयुक्त रूप से उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी वरीय नेता सोमवार को पटना पहुंच रहे हैं जिसके बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।
जन सुराज भी जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सोमवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। बता दें कि 9 अक्टूबर को जन सुराज ने अपने 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
महागठबंधन में जारी है खींचतान
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक खींचतान जारी है। महागठबंधन के सभी नेता कल तक सब कुछ ठीक होने और सीट शेयरिंग पर बात तय हो जाने की बात कर रहे थे लेकिन अचानक रविवार शाम दिल्ली जाते समय VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बयान से सियासत में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन बीमार हो गया है तो इसका इलाज करवाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि मुकेश सहनी के दिल्ली रवाना होने के थोड़ी देर बाद ही दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सब कुछ ठीक होने और सोमवार को सीट शेयरिंग की घोषणा करने की बात कही थी।