पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी और समर्थक सिर्फ घर घर जा कर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं। अब गुरुवार को राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टी के नेताओं ने अपना पूरा दम झोंक दिया और ताबड़तोड़ जनसभाएं की।
सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक होगा मतदान
चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी, मुंगेर के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 56 बूथों पर सुबह 6 बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य सभी बूथों पर सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिया है कि मतदान वाले इलाकों में कर्मियों को सवैतनिक अवकाश देना जरूरी है ताकि लोग अपना मतदान कर सकें।
मतदान के लिए मान्य होंगे ये पहचान पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 12 पहचान पत्रों को मान्यता दी है। इसके लिए मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ ही आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक और डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड-आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, NPR के तहत RJI का स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा जारी किये गए फोटो पहचान पत्र, सांसद/विधायक/MLC द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र और UDID कार्ड आदि लेकर मतदान कर सकते हैं।
1300 से अधिक उम्मीदवार हैं मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे जिसमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
इतने बूथों पर होंगे मतदान
पहले चरण के मतदान में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में 17 सहायक बूथ समय 45341 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में 8608 बूथ शहरी क्षेत्र जबकि 36733 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। इन बूथों पर चुनाव आयोग ने व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की है।