Desk- चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक चार यात्रियों के मौत की पुष्टि आधिकारिक रूप से की गई है. मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. 20 से ज्यादा लोग के घायल होने की बात कही जा रही है.
मौके पर रेलवे के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंच चुके हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है. कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जबकि कई का मार्ग परिवर्तन किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना को लेकर संज्ञान लिया है और अधिकारियों से बात करके राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया है.
इस हादसे के बाद एक बार फिर से रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर बार-बार यह हादसा क्यों हो रहा है,जिसकी वजह से आम लोगों को इसका शिकार होना पड़ रहा है.