जहानाबाद: जहानाबाद में सोमवार की सुबह एक निजी नर्सिंग होम के संचालक का शव झाड़ियो में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जहानाबाद के शकुराबाद- बभना रोड पर स्थित सिकरिया के समीप की है जहां सड़क किनारे झाड़ियो में एक युवक का शव सोमवार को बरामद किया गया। शव बरामद होने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान अरवल के गोहरा गाँव निवासी मो गुलफाम अंसारी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक जहानाबाद में एक निजी नर्सिंग होम का संचालन करते थे। लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग सड़क से जा रहे थे इसी दौरान किसी ने झाड़ियो में खून से लथपथ शव देखा जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। लोगों ने बताया कि मृतक के गले पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया है जिसका निशान देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - PK की जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कहाँ से कौन बने उम्मीदवार...
मामले में मृतक के पिता ने बताया कि वह रविवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया। सुबह में सूचना मिली कि उसका मोटरसाइकिल थाना में है और पास में ही शव मिला है। पिता ने कहा कि मृतक की शादी आगामी 29 नवंबर को होने वाली थी। घर में सब लोग शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन उससे पहले सब मातम में बदल गया। फ़िलहाल पुलिस नर्सिंग होम के कर्मियों और साझेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें - पश्चिम चंपारण में बड़ा हादसा, आग बुझाते वक्त फटा गैस सिलिंडर कई...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट