पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब महागठबंधन और NDA अपनी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव ने 14 को परिणाम आने के बाद 18 को शपथग्रहण करने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने NDA की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हमेशा ही विकास के साथ रही है और विकास चाहती है। इस बार भी बिहार में बम्पर वोटिंग हुई है और लोगों ने बिहार के विकास के मतदान किया है। जनता विपक्ष के डपोरशंखी घोषणाओं के चक्कर में नहीं आने वाली है। जनता ने मोदी जी और नीतीश जी के विकास की रफ्तार को बढ़ाने का अवसर दिया है। बिहार में भारी बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है।
विजय सिन्हा ने बंपर वोटिंग प्रतिशत और महागठबंधन के द्वारा एग्जिट पोल नहीं मानने के सवाल पर कहा कि अब तो मात्र दो दिन बचे हैं परिणाम के लिए। वे लोग तो अभी से ही हार के लिए बहाना ढूंढने में लग गए हैं कि अधिकारियों, EVM और चुनाव आयोग पर क्या सब आरोप लगाने हैं। उन्हें अपनी हार दिख रही है और वे हार की हताशा में अब कुछ भी बोल रहे हैं। अब बिहार की जनता ने उन्हें फिर से एक बार चार्टर्ड विमान में जन्मदिन मनाने का मौका दिया है। अब दोनों युवराज कोई दिल्ली जायेंगे तो कोई विदेश जायेंगे, उन्हें अब बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं रहेगा। राज्य की जनता ने मतदान करके देश के सामने एक मिशाल पेश किया है। विपक्ष ने वोट चोरी का जो मामला उठाया है उसे बिहार की जनता ने दिखा दिया कि ये लोग उनके साथ नहीं गए और न ही उन्हें समर्थन दे रही है।
यह भी पढ़ें - 18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'
विजय सिन्हा ने कहा कि 2020 में करीब 57 प्रतिशत वोटिंग हुआ था और इस बार करीब दस प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बढ़िया संदेश है। हर मतदाता को इस तरह से ही अपनी भागीदारी करनी चाहिए। SIR के खिलाफ जिन लोगों ने भी वोट चोरी का मुद्दा उठाया था उन्हें भी जवाब मिल गया है कि उनके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पूरी सजगता के साथ आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद पर नजर रख रही है और अब इन्हें सपोर्ट करने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी। वहीं विपक्ष के ख़ुफ़िया विभागों की विफलता की वजह से ब्लास्ट होने के मामले में कहा कि मैं कहना चाहूँगा कि विपक्ष के लोग संवेदनशील मुद्दों पर राष्ट्र के साथ खड़ा रहें तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी को मिलेगा ताज या फिर से बनेगी नीतीश की सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मतदान खत्म अब रिजल्ट का इंतजार...