Daesh NewsDarshAd

सीएम नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से पकड़ाया, समस्तीपुर का है रहनेवाला

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आखिरकार पकड़ा गया. उस शख्स की पहचान सोनू के रुप में हुई है, जिसे कर्नाटक के देवनगिरि से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी को ऑडियो मैसेज भेज कर सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. यह मैसेज डीजीपी को 30 जनवरी को भेजा गया था. ऑडियो में कहा गया था कि, नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो जाये नहीं तो बम मारकर उड़ा देंगे.

सोनू का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं

गिरफ्तार युवक का नाम सोनू है और वो देवनगिरि में एक राइस मिल में काम करता है जबकि उसका परिवार समस्तीपुर का रहने वाला है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कर्नाटक पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोनू का किसी राजनीतिक दल से कोई संपर्क नहीं है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने बताया है कि, वह बिहार में बेरोजगारी और गरीबी के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार मानता है. फिलहाल, गिरफ्तार युवक से पूछताछ चल रही है और आज उसे पटना लाया जायेगा.

सीएम नीतीश को अपशब्द कहे जाने वाले में 2 गिरफ्तार

इस बीच एक और कार्रवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपशब्द कहे जाने के मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने दो यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों यूट्यूबर वीडियो बनाकर न सिर्फ मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. गिरफ्तार यूट्यूबर में मुजफ्फरपुर का आफताब खान और बक्सर का आमिर खान है. दोनों को पटना जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image