Join Us On WhatsApp

चुनाव को लेकर जेल पर भी है पुलिस की पैनी निगाह, छापेमारी में...

चुनाव को लेकर जेल पर भी है पुलिस की पैनी निगाह, छापेमारी में...

The police are also keeping a close watch on the jail due to
चुनाव को लेकर जेल पर भी है पुलिस की पैनी निगाह, छापेमारी में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है और निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव करवाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी पटना में स्थित बेउर जेल में छापेमारी की गई जहां टूटा हुआ पांच मोबाइल और एक इयर बड बरामद किया गया। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा की अगुवाई में बेउर जेल में छापेमारी की गई। औचक छापेमारी के दौरान जेल में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने जेल के गंगा खंड के बाहरी परिसर में मिट्टी के नीचे से टूटा हुआ पांच मोबाइल फोन और एक इयर बड बरामद किया है।

यह भी पढ़ें    -    चाचा जी अगर वार्ड का चुनाव लड़ें तो वहां भी..., रीतलाल यादव के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंची मीसा भारती ने...

मामले में बताया जा रहा है कि टूटे हुए मोबाइल से सिम और बैटरी गायब मिला है। पुलिस ने सभी मोबाइल को जब्त कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। इस दौरान एसएसपी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाये ताकि इस तरह की हरकतों पर रोक लग सके। 

यह भी पढ़ें    -     सारण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे CM नीतीश ने भोजपुरी में पूछा ये सवाल, विपक्ष पर भी साधा निशाना और कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp