Join Us On WhatsApp

सीतामढ़ी में पुजारी की हत्या कर धातु के मूर्ति की चोरी...

The priest was murdered in Sitamarhi and the Ashtadhatu idol

Sitamarhi - बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहां मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या करके अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है वहीं पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

.यह सनसनीखेज घटना बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर में स्थित एक मंदिर की है. यहां पुजारी की हत्या के बाद मंदिर में स्थित अतिप्राचीन अष्ट धातु के मूर्ति की चोरी कर ली गई है ।बताया जाता है कि मूर्ति बेशकीमती थी ।जिसको चुराने के लिए अज्ञात चोर मंदिर में पहुंचे थे ।चाकू गोदकर पहले पुजारी की हत्या की उसके बाद मूर्ति को अपने साथ लेते चले गए ।

मृतक पुजारी मोतिहारी के भंडारी गांव का रहने वाले थे, जो पिछले लंबे अरसे से मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।


 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp