पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे जहां से उन्होंने देशभर को करोड़ों की सौगात दी। इस कार्यक्रम के दौरान पटना को भी एक बड़ी सौगात दी जिसका लाइव प्रसारण राजधानी के गायघाट स्थित जेटी गंगा टर्मिनल पर किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया और पटना की मेयर सीता साहू भी मौजूद रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना जो वाटर मेट्रो की सौगात दी। पटना में वाटर मेट्रो की शुरुआत होने से पटना में एक तरफ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ पटना से हाजीपुर और सोनपुर के बीच आवागमन में सुविधा मिलेगी।
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वाटर ट्राम सेवा से पटना के लोगों को न सिर्फ यातायात में सुविधा होगी बल्कि यह राजधानी की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार में पटना एयरपोर्ट विस्तार, पूर्णिया एयरपोर्ट और पटना मेट्रो जैसी परियोजनाएं भी प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम हैं।
दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि गुजरात के भावनगर से शुरू हुए इस कार्यक्रम के जरिए बिहार को एक बड़ा उपहार मिला है। आने वाले दिनों में वाटर ट्राम सेवा राजधानी पटना की जनता के लिए यातायात और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगी। स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन घोषणाओं से बिहार, विशेषकर पटना के लिए विकास की नई राह खुलेगी और गंगा के किनारे बसा यह शहर एक आधुनिक परिवहन व्यवस्था से जुड़ जाएगा।