Join Us On WhatsApp

दुष्कर्म का आरोपी कोर्ट से फरार, बुर्का पहन कर घूम रहा था,तभी पुलिस ने..

The rape accused escaped from the court, was roaming around

Danapur- कोर्ट परिसर से फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए महिला का बुर्का पहन लिया पर उसकी चतुराई पकड़ी गई, और वह फिर से पटना पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.

बताते चलें कि पटना के दानापुर थाना की पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म  के मामले मे  सगुना निवाशी आशिफ को जेल भेजा था, जेल से  पेशी के दौरान सिविल कोर्ट पटना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया  था. दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस चारों तरफ अलर्ट हो गई और फिर  दानापुर थाने की पुलिस ने दानापुर अनुमंडल कार्यालय  के पास से पकड़ लिया. कोर्ट से फरार हो कर आसिफ महिला का बुर्का पहन कर घूम रहा था, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. पुलिस देखते ही आसिफ बुर्का में ही भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

पकडे जाने के बाद आशिफ ने बताया कि मेरे पिता का निधन हो गया था  हमने जेलर से घर जाने के लिए अर्जी की थी लेकिन जेलर ने खारिज करदिया था मुझे मिट्टी देना था उसी कारण हम कोर्ट से भाग कर मिट्टी देने गये थे.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp