DESK:- सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी हिंसा में राजद के कार्यकर्ता की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग गंभीर हालत में पीएमसीएच में इलाजरत है. हत्या की घटना के बाद हुए हंगामा के बाद पुलिस ने बीजेपी से संबंध रखने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, और बाकी बच्चे आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वसन दिया था.
इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के द्वारा बयान बाजी भी खूब हो रही थी, और एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे. इस आरोप प्रत्यारोप के बीच सारण पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और इसमें एक साथ कई मामले दर्ज किए हैं. जांच का फोकस राजद की तरफ भी किया गया है, इसके बाद रोहिणी आचार्य और लालू के सिपाहसलार भोला यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. चुनाव के दिन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूम रहे सुरक्षा गार्ड को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के द्वारा दिए गए बयान के आलोक में SIT अब इस मामले की भी जांच करने में लगी है. इस कड़ी में SIT की टीम आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से कई तरह की जानकारी ली.टीम ने अंगरक्षकों के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की है। बॉडीगार्ड्स के संबंध में जानकारी ली गई है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ-साथ 7 अन्य नामजद समर्थकों और 50 अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।जबकि लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव के खिलाफ अब आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। भोला यादव पर आरोप है कि वह यहां के वोटर नहीं है और 18 मई 2024 की शाम के बाद उनको इस क्षेत्र से बाहर चला जाना चाहिए था लेकिन वह चुनाव के दिन भी रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रत्याशी के साथ घूमते नजर आए हैं.आरजेडी के नेता भोला यादव ने छपरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी, जिसमें उन्होंने रिटर्निग अफसर के निर्गत पास पर चुनाव के दिन आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूमने की बात कही थी
इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर और सारण एसपी गौरव मंगल ने बताया कि 20 मई और 21 मई को चुनाव संबंधित सात मामले दर्ज किए गए हैं. एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है