Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द होने वाला है रिलीज़ ...

The second part of Kapil Sharma's comedy film is going to be

‘किस किसको प्यार करूं’ फिल्म आप सभी ने देखि होगी.यह फिल्म आज से करीब 9 साल पहले रिलीज हुई थी.कपिल शर्मा ने इस  फिल्म में भर कर कॉमेडी और अपनी  एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई थी.फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार भी मिला था.बता दे की यह फिल्म कपिल शर्मा के करियर की पहली मूवी थी. फिल्म के कहनी की बात करे तो इस फिल्म में एक हीरो के साथ  की चार महिलाओं की लव स्टोरी को फिल्माया गया था.मालूम हो की इस फिल्म के माध्यम से डेविड धवन की फिल्मों को श्रद्धांजलि दी गई थी.इस बीच अब चर्चा यह है की इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘ किस किसको प्यार करूं’का सीक्वल जल्द ही आ सकता है.एक पोस्ट सामने आई है जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है.

हालांकि,अभी मेकर्स के तरफ से क्लियर नहीं है पर इस वायरल हो रहे पोस्ट से यह पता चल रहा है कि इस फिल्म में भी कपिल शर्मा और उनकी चारों पत्नियों की दिलचस्प कॉमेडी देखने को मिलेगा.हालांकि इस फिल्म की कहानी क्या होगी और फिल्म कब रिलीज होगी अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है. बताते चले की ‘किस किसको प्यार करूं 2’के निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान एक बार फिर से इस फिल्म के सीक्वल में साथ में काम करेंगे.फिल्म का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी द्वारा किया जाएगा .


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp