Join Us On WhatsApp
BISTRO57

18 वीं लोकसभा का सत्र आज से, सबसे पहले सांसद लेंगे शपथ..

The session of the 18th Lok Sabha begins today, MPs will tak

Desk-18 वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरु होने जा रहा है।यह सत्र तीन जुलाई तक चलेगा। पहले लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलाएगी। फिर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब और उनके सहयोगी पीठासीन अधिकारियों द्वारा सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद के रूप में शपथ लेंगे, उसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले केंद्रीय मंत्री और फिर अन्य सांसद.

विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर पद पर सत्ता के सदस्य की नियुक्ति को लेकर विरोध किया है और कहा है कि सदन में और भी वरिष्ठ सदस्य थे, जिन्हें नियमों के तहत यह जिम्मेदारी दी जानी थी।  इस पहले सत्र में 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। वहीं 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेगी।


इसके बाद दोनों सदनों में 28 जून से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो या तीन जुलाई को चर्चा पर जवाब दे सकते है।

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp