Join Us On WhatsApp

तस्करों ने गोली मार ले ली सांबर की जान, वन विभाग की टीम ने एक को दबोचा...

तस्करों ने गोली मार ले ली सांबर की जान, वन विभाग की टीम ने एक को दबोचा...

The smugglers shot the sambar and killed it.
तस्करों ने गोली मार ले ली सांबर की जान, वन विभाग की टीम ने एक को दबोचा...- फोटो : Darsh News

कैमूर: एक तरफ सरकार जंगल और जंगलों में रहने वाले जीव जन्तु की सुरक्षा के लिए तरह तरह के उपाय करती है तो दूसरी तरफ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। इसी कड़ी में रूपये के लालच में तस्करों ने कैमूर के जंगल में करीब ढाई सौ किलो के एक सांबर की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 5 अन्य भाग निकले। घटना कैमूर के अधौरा पहाड़ी के जंगल की है जहाँ बीती रात वन विभाग के रेंजर ने गस्त के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।

मामले की जानकारी देते हुए कैमूर के DFO संजीव रंजन ने बताया कि बीती रात वन विभाग की टीम गस्ती कर रही थी इस दौरान उन्हें लावारिस हालत में एक बाइक दिखी। टीम ने बाइक के आसपास काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई नहीं दिखा तो बाइक जब्त कर जब चलने लगे तब एक व्यक्ति झाडी की तरफ से निकल कर कहा कि बाइक मेरी है, मैं पेशाब करने रुका था। इस दौरान मौके पर कुछ लोगों के भागने की आहट सुनाई दी जिसके बाद टीम ने छानबीन शुरू की और झाड़ियों के पीछे गई तो देखा कि एक सांबर मरा पड़ा है। पास में एक धारदार हथियार भी है। छानबीन के दौरान पता चला कि लोगों ने सांबर की तस्करी करने के लिए गोली मार कर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें     -     बिहार क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, पदभार ग्रहण करने से पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी बड़ी चेतावनी...

वन विभाग की टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि मौके से एक धारदार हथियार और एक स्कार्पियो भी जब्त किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान अधौरा निवासी शकील अहमद के रूप में बताई। टीम फ़िलहाल उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। DFO ने बताया कि सांबर का वजन करीब ढाई सौ किलो है।

यह भी पढ़ें     -     पलायन रोकना और रोजगार होंगे दिलीप जायसवाल की प्राथमिकता, कहा 'हर जिले में लगायेंगे...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp