भोजपुरी गानों को हर बिहारी पसंद करता है.अब तो ऐसे गानों का क्रेज सिनेमा जगत के साथ विदेशों में भी देखा जाता है.ऐसे में त्योहारा का मौसम भी आ रहा है और इसी बीच एक नया गाना रिलीज किया गया है जो आपके त्योहारों का समय और भी खुशनुमा कर सकता है.भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना 'चंदा कटाई भऊजी'अब रिलीज हो गया है. वही बता दे की जैसे ही यह गाना रिलीज़ हुआ है उसके थी बाद से यह वायरल भी हो रहा है.
'चंदा कटाई भऊजी' यूट्यूब पर रिलीज होने के लगभग 24 घंटे बाद 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 109k व्यूज मिल गए हैं.