Join Us On WhatsApp

सरेआम एनकाउंटर करने की धमकी देने वाले थानेदार को एसपी ने लगाया ठिकाना

The SP suspended the SHO who threatened to encounter people

Desk- बड़ी खबर बिहार के सिवान से है जहां जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत करने वाले युवक को सरेआम एनकाउंटर करने की धमकी देने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है.
यह मामला सिवान जिले के नवतन थाना से जुड़ा हुआ है.इस थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह नए एसपी और डीआईजी से शिकायत की थी कि  जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने जाने पर थानेदार ने केस दर्ज नहीं किया. इस संबंध में जब उन्होंने फोन पर थानेदार से बात की तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमें विधायक,विधान पार्षद और जिला पार्षद को तो पीटते देर नहीं लगती है, तो तुम्हारी क्या औकात है. किसी मामले में फंसा कर तुम्हारा एनकाउंटर कर लाश को फेंक देंगे. थानेदार द्वारा दी जा रही धमकी को उस युवक ने अपने मोबाइल में वॉइस रिकॉर्ड कर लिया और इससे संबंधित ऑडियो क्लिप को शिकायत के साथ एसपी को देकर जान की गुहार लगाई. एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद नवतन थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp