Daesh NewsDarshAd

पिता-पुत्र की हत्या से आक्रोशित हैं राज्य के अधिवक्ता,काला बिल्ला लगाकर किया काम

News Image

Danapur- छपरा में पिता पुत्र अधिवक्ता की हत्या के बाद आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से बिहार के उन अधिवक्ता गुस्से में है और बिहार स्टेट बार काउंसिल की अपील पर राज्य भर क़े सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर  कार्य किया। कोर्ट परिसर में मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्राइल के तहत सजा दिलाने की मांग की। 

 इसको लेकर दानापुर अनुमंडलीय कोर्ट में भी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर काम करते नजर आए. अधिवक्ता संघ के दानापुर के महासचिव राजेश्वर यादव ने बताया कि काला बिल्ला लगाकर हम लोग का प्रोटेक्ट करने का मुख्य मकसद है कि  छपरा में गोली कांड हुआ था जिसमें हमारे छपरा संघ के अधिवक्ता की मृत्यु हो गई थी  उसी के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल  के द्वारा डायरेक्शन मिला काला बिल्ला लगाकर प्रोटेस्ट करें  इसीलिए हम लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया है.

 वहीं मौजूद अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि  12 जून 2024 को छपरा के अधिवक्ता पिता पुत्र राम अयोध्या प्रसाद और उनके पुत्र सुनील कुमार को  अपराधियों ने मथौली  चौक  पर गोली मारकर  हत्या कर दी थी

 उसी के विरोध में आज काला रिबन लगाकर  विरोध किया है बिहार स्टेट बर काउंसिल  और बार काउंसिल आफ इंडिया और साथ ही साथ बिहार सरकार से अपील कर रहे हैं कि  अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अभिलंब लागू किया जाए केवल बात नहीं किया जाए  

 दूसरी बात यह है कि छपरा के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी  और सभी अधिवक्ताओं से मेरा अपील है  कि कोई भी अधिवक्ता हत्या में शामिल अपराधियों की वकालत न करे। इसके साथ ही साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयर मैन और स्टेट बार काउंसिल  के अध्यक्ष से अपील है   यह निर्णय ले की कि हत्यारो की तरफ से बिहार राज्य के कोई भी अधिवक्ता वकालत न करे  और जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कर कर हत्यारो को अधिक से अधिक सजा दिलवाने का काम करें  

 इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर  अधिवक्ता गोरखनाथ शर्मा सत्येंद्र शर्मा नंदकिशोर शर्मा  प्रभु नारायण सिंह अनिल कुमार सुमित कुमार समेत अनेक  अधिवक्ता शामिल हुए

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image