Join Us On WhatsApp

STF ने जिला पुलिस के साथ कार्रवाई में दो कुख्यात को दबोचा, एक है राजधानी पटना का टॉप 10 अपराधी तो दूसरा...

STF ने जिला पुलिस के साथ कार्रवाई में दो कुख्यात को दबोचा, एक है राजधानी पटना का टॉप 10 अपराधी तो दूसरा...

The STF, in an operation with the district police, arrested
STF ने जिला पुलिस के साथ कार्रवाई में दो कुख्यात को दबोचा, एक है राजधानी पटना का टॉप 10 अपराधी तो दू- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पहला मामला राजधानी पटना का है जहां जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधी दुर्गेश पंडित उर्फ गोलू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले में पुलिस अधिकारी की तरफ से जानकारी मिली कि टॉप 10 में शामिल कुख्यात दुर्गेश पंडित जो कई मामलों में आरोपी है पुलिस को चकमा दे कर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में छुप के रह रहा था वह पटना आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी पर राजेश की हत्या (बेऊर थाना), देव की हत्या (रूपसपुर थाना) एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से 50 लाख की रंगदारी की माँग किए जाने तथा नहीं देने पर इनकम टैक्स गोलंबर के समीप फायरिंग (कोतवाली थाना) की घटना को अंजाम देने का आरोप है। दुर्गेश पंडित  के विरूद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित 06 (छः) से अधिक कांड दर्ज हैं।

वहीं दूसरे मामले में वैशाली जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिंदुपुर में छापेमारी के दौरान कुख्यात पिंटू कुमार पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बीते 17 जुलाई को गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार के भाई की हत्या और आम आदमी को घायल कर दिया गया था। इस घटना में पिंटू कुमार पासवान के शामिल होने की भी सूचना है। पूछताछ के दौरान उसने बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सी०एस०पी० लूट की योजना बनायी गई है। जिसे एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तारी कर लूट की घटना कारित होने से रोका गया। उक्त अपराधी के विरूद्ध गुजरात एवं बिहार राज्य में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 09 (नौ) से अधिक कांड दर्ज हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp