Join Us On WhatsApp
BISTRO57

VVIP राजनेता और अधिकारियों के घेराव करने में जुटी हड़ताली ANM

The striking ANMs tried to surround the Governor

Sitamarhi -FRS सिस्टम से अटेंडेंस बनाने के आदेश के विरोध में हजारों एएनएम बिहार में कार्य बहिष्कार कर रही है पर स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है यही वजह है कि ये आंदोलनकारी एएनएम अब VVIP राजनेताओं का घेराव करने की रणनीति बनाई है.
पिछले दिनों बेगूसराय में एएनएम में केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह का घेराव किया तो मंत्री जी आश्वासन देने के बजाय अपनी चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक से निकल गए थे. वहीं सोमवार को दिन एएनएम ने सीतामढ़ी में  बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का घेराव करने की कोशिश की, पर पुलिस प्रशासन ने रोक दिया.

सीतामढ़ी के चौरोत में अपनी मांगों को लेकर  लंबे समय से हड़ताल पर रही संविदा कर्मी एएनएम राज्यपाल का घेराव करने पहुंच गई ।कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल के द्वारा हड़ताली कर्मियों को किसी तरीके से वहां से हटाया गया ।गौरतलब है कि राज्यपाल सोमवार क़ो सीतामढ़ी के चौरौत के रास्ते सुरसंड पहुंचे थे जहा भाजपा के दिवंगत नेता प्रभात झा के परिजनों से उनको मिलना था ।राज्यपाल के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे ।

 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp