Daesh NewsDarshAd

पढ़ने के लिए नदी पार कर स्कूल जा रहा था छात्र, पर किस्मत ने बीच में ही दगा दे दिया..

News Image

Bhagalpur -नदी पार कर स्कूल पढ़ाई करने के लिए छात्र जा रहा था पर उसकी किस्मत में दगा दे दिया और वह बीच नदी में ही डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई..  इस हादसे के बाद परिवार एवं गांव के साथ ही स्कूल में भी हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश जताया है.

 यह हादसा भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैन चौक गांव के का है.एक 17 वर्षीय छात्र बाल कृष्णा राय  की नदी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीण सोमनाथ ने बताया कि चैन चौक गांव के पंकज राय के पुत्र बालकृष्ण कुमार राय इंटर का पढ़ाई करने के लिए नदी पार करके मोहम्मदपुर गांव में जा रहा था. तभी बालकृष्ण की  नदी में डूबने से  मौत हो गई. ग्रामीण ने बताया कि मृतक के माता देवघर पूजा करने सुबह निकले थी.वहीं इसकी घटना  की सूचना मिलने के बाद वो घटनास्थल पर पहुंची.मृतक के पिता पंकज राय बाहर मजदूरी का काम करते हैं.

 वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के सभी बच्चों के पढ़ाई के लिए नदी के उस पार मोहम्मदपुर जाना पड़ता है. इसलिए सभी अधिकारी से अनुरोध है कि हम लोगों का हाई स्कूल चैन चौक में ही दिया जाए.

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image