पटना: बिहार में एक तरफ चुनावी समय होने की वजह से नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मौन्था की वजह से बारिश का मौसम हो गया। बुधवार की शाम से ही राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी और बारिश हो रही है। बारिश का असर अब चुनाव प्रचार पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से नेताओं के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में परेशानी हो रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दुसरे दिन बिहार में रैली कर रहे हैं। गुरुवार को पटना से नालंदा जाने के दौरान खराब मौसम की वजह से उनकी हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकी।
खराब मौसम में हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने में असमर्थता के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से ही नालंदा के लिए रवाना हुए। पटना एयरपोर्ट पर बाहर निकलने के बाद वे गाड़ी में बैठे और नालंदा के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का काफिला भी नालंदा के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें - पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...
बता दें कि आगामी 6 नवम्बर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी केन्द्रीय नेता समेत वरीय नेताओं का बिहार में लगातार दौरा जारी है। सभी नेता अपनी पार्टी और अपने प्रत्याशी के समर्थन में लगातार जनसभा कर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता बिहार दौरे पर हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं मोदी-शाह, तेजस्वी ने कहा 'बिहार की जनता सिखाएगी सबक...'