Daesh NewsDarshAd

लाडो के मुंडन के लिए वैष्णो देवी जा रहा था पूरा परिवार, एक साथ 12 की गई जान, मचा कोहराम

News Image

बड़ी खबर लखिसराय जिले से सामने आ रही है मुंडन के लिए पूरा परिवार वैष्णो देवी जा रहा था. लेकिन, बस अचानक खाई में गिर गई और एक ही परिवार के 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार के बीच कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के सलौना चक स्थित कोरिया टोला गांव निवासी मुकेश शर्मा अपने बेटी लाडो उर्फ लाडली के मुंडन के लिये क्यूल रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रास्ते अमृतसर पहुंचे और वहां से बस के रास्ते यात्रा कर वैष्णो देवी जा रहे थे.

अचानक झजर कोटली के पास बस ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे - 44 पर खाई में जाकर पलट गई. इस हादसे में लखीसराय के एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि, लखीसराय से मुंडन के लिए 33 लोग गए हुये थे. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में लाडो उर्फ लाडली, राजेंद्र शर्मा की पत्नी फूलन देवी, गेनारी शर्मा की पत्नी कुंती देवी, संजय शर्मा की पत्नी ललिता देवी एवं उनका पुत्र प्रिंस कुमार, मुन्ना शर्मा की पत्नी एवं अरविंद शर्मा की पत्नी जुली देवी, बीरेंद्र शर्मा की पुत्री शालू कुमारी सहित 12 लोगों की इस दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की सूचना है.

बता दें कि, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि कश्मीर सरकार जम्मू आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

लखीसराय से विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image