पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड से पहले ही हथियार समेत अपराधी और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी दोहरे हत्याकांड की फिराक में हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पटना सिटी पश्चिमी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विशाल और कल्लू ने पूछताछ में एक सनसनीखेज खुलासा करते नेहा नाम की एक महिला के बारे में बताया जिसने अपने पति और भैंसुर की हत्या की साजिश रची थी। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, एक कट्टा और 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है जो महिला ने उन्हें उपलब्ध कराया था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या की साजिश के आरोप में महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में पता चला है कि महिला का एक।बदमाश विशाल के साथ प्रेम प्रसंग है जिसका विरोध उसके पति और भैंसुर करते थे तो इसी आपसी विवाद की वजह से उसने अपने प्रेमी को दोनों की हत्या के लिए तैयार किया और उन्हें हथियार भी उपलब्ध कराए। फिलहाल पुलिस तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।