Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पति और प्रेमी के चक्कर में माया मिली न राम वाली कहावत..

The woman was rejected by both her husband and lover, she ap

Banka- माया मिली ना राम बाली कहावत बिहार के बांका में चरितार्थ हुई है, यहां पति के प्रदेश जाने के बाद पत्नी ने गांव के ही एक युवक के साथ दोस्ती बढ़ाने शुरू की और यह दोस्ती शारीरिक संबंध तक पहुंच गई.लेकिन पति के प्रदेश से वापस आने के बाद जब पूरी जानकारी मिली तो वह अपनी पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की.उसकी पत्नी ने बताया है कि गांव का वह युवक जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था पर पत्नी की यह बात पति को पच नहीं पाया और उसे तलाक देने का फैसला कर लिया, उधर पति के छोड़ दिए जाने के बाद प्रेमी ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया. इस वजह से वह अब सड़क पर आ गई है.

 न्याय पाने के लिए उस महिला ने एसपी को लिखित आवेदन दीं. SP के आदेश पर संबंधित थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल शुरू की है

 पंजवारा थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद दोनों को थाना बुलाया गया था दोनों की तरफ से शादी पर रजामंदी को लेकर बंध पत्र बनाया गया है अगर इस बंध पत्र का कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp