गोपालगंज: बड़ी खबर गोपालगंज से है जहाँ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैस रिपेयरिंग करने वाले एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर एक करोड़ रूपये से अधिक नकद बरामद किया है। नकद बरामदगी के बाद पुलिस ने परिवार के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। मामला गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गाँव का है जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गैस रिपेयर करने वाले व्यक्ति संतोष प्रसाद के घर में छापेमारी कर एक करोड़ रूपये से अधिक नकद बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कई बैंक पासबुक समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सभी रूपये कई अलग अलग बक्सों में रखे थे जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही ठोका ताल, भावुक होते हुए कहा 'नीतीश कुमार का हाथ करेंगे मजबूत..'
मामले में थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने कहा कि इतनी बड़ी रकम कहाँ से आई और इसका उपयोग कहाँ किया जाना था इसकी जाँच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि बरामद रकम का उपयोग चुनावी लेनदेन में किया जा सकता था।फ़िलहाल पुलिस मुख्यालय भी अब इस मामले की निगरानी में जुट गई है। नकद के साथ ही सभी कागजात जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी और इतनी बड़ी रकम बरामदगी के बाद आसपास के इलाकों में भी चर्चा शुरू हो गई कि आखिर एक साधारण व्यक्ति के घर से इतनी बड़ी रकम कहाँ से आई।
यह भी पढ़ें - मतदान से पहले ही चिराग ने खोया एक सीट, प्रत्याशी का नामांकन हो गया रद्द...