गया जी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA विधानसभा स्तर पर संयुक्त कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गया जी के अतरी प्रखंड क्षेत्र के पॉवर हाउस में भी NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, संतोष कुमार सुमन, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत कई नेता शामिल हुए। NDA कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर अचानक कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। हालाँकि अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद थोड़ी देर बाद मामला फिर से शांत हो गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस हंगामे के दौरान मंच पर नेताओं के आगे रखा शीशा का टेबल भी टूट गया।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव से पहले कई IAS को किया गया इधर से उधर, दी गई अतिरिक्त जिम्मेवारी भी...
दरअसल बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में वरीय नेताओं के पहुंचने के पहले कार्यकर्ता जुट चुके थे और इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव के पक्ष में कुछ लोगों ने गीत गाना शुरू कर दिया जिसके बाद दूसरे पक्ष के कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही हंगामा शुरू कर दिया और अपने नेता के समर्थन में नारे लगाने लगे। जानकारी के अनुसार हंगामा में एनडीए के एक घटक दल के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए और उनके साथ कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया। NDA कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होने के पहले ही मंच पर इस तरह कार्यकर्ताओं और नेताओं के आपस में उलझने की वजह से कुछ देर के लिए वहां बैठे लोगों में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई। हंगामा के दौरान मंच पर रखा शीशा का एक टेबल भी टूट गया जिसे बाद में हटाया गया। हालांकि अन्य नेताओं और पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से हंगामा को शांत किया गया और फिर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें - फिट हैं CM नीतीश, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद 'बिहार में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार...'
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट