Join Us On WhatsApp

'अब तुम्हे दिक्कत नहीं होगी खुश रहना...', और युवक ने किया ऐसा कि मच गया कोहराम...

'अब तुम्हे दिक्कत नहीं होगी खुश रहना...', और युवक ने किया ऐसा कि मच गया कोहराम...

The young man did something that caused an uproar...
'अब तुम्हे दिक्कत नहीं होगी खुश रहना...', और युवक ने किया ऐसा कि मच गया कोहराम...- फोटो : Darsh News

बांका: बांका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से तंग आ कर जहर खा कर अपनी जान दे दी। इससे पहले युवक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए कह रहा है कि हमने तुम्हारे ऊपर बहुत भरोसा किया, तुम्हारे लिए अपने परिवार से लड़ जाते थे। तुमने जो कहा मैंने सब किया लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दिया 'गद्दारी।' तो अब मैं जा रहा हूं उसके बाद तुम्हारे मन में जो आये करना कोई रोकने वाला नहीं होगा। तुम खुश रहना अब तुम्हारे परिवार के लोग भी खुश रहें, अब मैं चलता हूं बाय। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गाँव निवासी निवास कुमार है जिसने अपनी पत्नी के साथ विवाद की वजह से जहर खा कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा कि उसकी शादी 14 जुलाई 2024 को मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलौना गाँव निवासी ज्योति कुमारी से हुई थी। युवक ने अपने वीडियो में बताया है कि शादी के बाद से उसकी पत्नी ज्योति, सास, साला, पत्नी की बहन और जीजा सब मिल कर उसे प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद से दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था और पत्नी बार बार अपने मायके चली जाती थी। बार बार युवक उसे समझा बुझा कर वापस लाता था। एक बार फिर ज्योति अपने पति निवास से झगड़ा होने के बाद मायके चली गई और वीडियो कॉल पर अपना सिंदूर पोंछते हुए दिखाया। 

यह भी पढ़ें    -    'हमारी मांगें पूरी करो...', राजधानी की सड़कों पर नहीं कम हो रहे प्रदर्शन, एक बार फिर...

इतना ही नहीं जब युवक अपनी पत्नी को समझाने गया तो परिवार के लोगों ने उसे भगा दिया जिससे आहत हो कर उसने रविवार को वीडियो रिकॉर्ड किया और जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें    -    पितरों को पिंडदान करने एमपी से गया जी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का शिकार, एक की मौत कई जख्मी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp