Join Us On WhatsApp

पटना में एक साथ 6 फ्लैट से चोरी, BSF जवान का हथियार समेत लाखों के आभूषण और नगदी गायब..

Theft from 6 flats simultaneously in Patna, BSF jawan's weap

Danapur - राजधानी पटना ममें बीएसएफ जवान का लाइसेंसी पिस्टल के साथ ही घर के लाखों के सामान की चोरी कर ली गई है. यह घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के जनकपुरी  स्थित एएएस रेसीडेंसी की है जहां छह बंद फ्लैट का ताला तोड़ चोरी कर ली गई । 


फ्लैट संख्‍या 301 निवासी धीरज कुमार जब वापस पहुंचे तो पता चला आशुतोष कुमार झा जनकपुरी लेन नंबर तीन में अपना अपार्टमेंट बना सभी फ्लैट को  किराया पर दे रखे है। छठ को लेकर सभी फ्लैटयीर अपने अपने गांव व रिश्‍तेदार के यहां गये हुए थे। राधोपुर के मुल निवासी धीरज कुमार जनकपुरी लेन नंबर तीन के ए ए एस रेसीडेंसी के फ्लैट संख्‍या 301 में रहते है। देर शाम अपार्टमेंट में घुसे तो देखा कि कुछ फ्लैट का ताला टूटा है। जब वो उपर अपने फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर गये तो अंदर सारा सामान बिखड़ा था। गोदरेज के लॉकर में रखे करीब एक लाख नगद व चार लाख के जेवरात गायब थे। इसकी जानकारी मिलते ही फ्लैट संख्‍या 202 निवासी दीपक कुमार के रिश्‍तेदार पहुंचे व इसकी जानकारी उन्‍हे दी। दीपक के रिश्‍तेदार ने बताया कि फ्लैट संख्‍या 202 करीब 20 लाख के जेवरात व नगद चोर ले भागे। उन्‍होने बताया कि सभी फ्लैटियर छठ को लेकर अपने गांव व रिश्‍तेदार के यहां गये हुए है। धीरज ने बताया कि वे दीपावली से ही परिवार के साथ बिहटा के राघोपुर गांव पर गये हुए थे। छठ समाप्‍त होने के बाद शनिवार की देर शाम पहुंचे है। तो देखा कि बरामदे का लाइट जल रहा है। तभी कुछ गड़बड़ी की आशंका लगी। जब अपार्टमेंट में गये तो देखा की सभी फ्लैट के ताला टूटे है। मेरे फ्लैट से एक लाख नगद व चार लाख के जेवरात गायब है। उन्‍होने बताया कि जिन फ्लैटयिर का नंबर है उन्‍हे सूचना दी जा रही है। चोरो ने सभी फ्लैट से नगद समेत लाखो जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। दो लोग आये है अन्‍य लोगो के आने के बाद सही चोरी गये सामान व राशि का पता चल पायेगा। 


उधर सूचना पर पहुंचे दानापुर एसडीपीओ 1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गृह भेदन का कार्य चोरों  के द्वारा किया गया है जो भी 6 प्लाटों में चोरी की गई है एक बीएसएफ के जवान है रिटायर.उनके सरकारी लाइसेंसी पिस्टल को भी चोरों ने चोरी कर लिया है.


 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp