Join Us On WhatsApp

...तो उठा लिए जाते तेजस्वी और..., केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा 'यह वीडियो बता रहा है कि सुशासनी सरकार है...'

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ युवाओं के साथ डांस सीख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनके कुछ सुरक्षाकर्मी भी हैं और तेजस्वी यादव बीच सड़क पर ही डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

... then Tejaswi and others would have been taken away..., U
...तो उठा लिए जाते तेजस्वी और..., केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा 'यह वीडियो बता रहा है कि सुशासनी- फोटो : Darsh News

पटना: एक तरफ विपक्ष लगातार बिहार की सरकार और पुलिस पर अपराध नियंत्रण में विफल होने का आरोप लगाता है। खास कर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समय समय पर अपराध का बुलेटिन जारी कर बिहार सरकार और बिहार पुलिस पर हमला करते हुए बिहार में जंगलराज की बात करते रहते हैं। अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को उनके ही एक पोस्ट पर घेर लिया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के एक वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा है कि यह वीडियो बता रहा है कि बिहार में सुशासनी सरकार है

यह भी पढ़ें -    Tejashwi Yadav Marine Drive Viral Video : तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज, मरीन ड्राइव पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है। जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। इसीलिए तो मैं बार-बार कहता हूँ बिहार में NDA ज़रूरी है। बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि वे राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ युवकों के साथ डांस सीखने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -    Bihar News : प्रधानमंत्री की माँ के अपमान के विरोध में NDA का बड़ा ऐलान, कल रहेगा 'बिहार बंद'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp