Join Us On WhatsApp
BISTRO57

फिर फिसली जुबान !CM नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ का '1944 का किस्सा' सुनाने लगे..

Then he slipped and started telling the story of 1944 with C

DESK:-BIHAR के CM नीतीश कुमार की जुबान इन दिनों अपने चुनावी भाषणों में लगातार फिसल रही है,कभी 400 को 4000 हजा पार तो कभी अन्य तरह की गलतियां कर जा रहे हैं.आज एक बार फिर से उनकी जुबान फिसल गई,जिसके बाद विरोधी तंज कस रहे हैं तो सहयोगी मौत धारण करना ही बेहतर समझ रहे हैं.

दरअसल दरभंगा के एक चुनावी सभा में नीतीश कुमार बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.इस दौरान वे बीजेपी की तारीफ और लालू परिवार की खिचाई कर रहे थे.इसी बीच उन्होंने कहा कि उन्होंने ही उसको(तेजस्वी यादव) को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया,पर ये बालते समय जिन साल का उसने जक्रि किया.वो साल तो तेजस्वी को दूर नीतीश कुमार का भी जन्म नहीं हुआ था.नीतीश कुमार ने कहा कि जब उसने गड़बड़ करना शुरू किया तो 1944 में हम अलग हो गए और फिर  1995 में एक साथ आये.जबकि सही आकड़ों की बात करें तो नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 2017 और 2023 में छोड़ा है.


बताते चलें कि इससे पहले वे पीएम मोदी के मच से 400 पार की जगह 4000 पार सीट दिलाने की अपील जनता के कर दिए थे जिसके बाद पीएम के साथ उनकी चुनावी सभा लगभग बंद हो गई.आज एक बार फिर से नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई है.  


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp