नई दिल्ली: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराया गया गहन मतदाता सर्वेक्षण लगातार विवादों में बना हुआ है। एक तरफ विपक्ष ने SIR के बहाने वोट चोरी का आरोप लगाया है तो कई अन्य दलों ने विभिन्न तरह के आरोप लगाये हैं। एक बार फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में SIR के मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को तय की है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मानते हैं कि भारत की एक संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग बिहार में SIR के दौरान सभी अनिवार्य कानून और नियमों का पालन कर रहा है।
यह भी पढ़ें - पटना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन...
इस प्रक्रिया के किसी भी चरण में अगर अवैधता पाई गई तो फिर पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट सोमवार को SIR की वैधता को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के द्वारा कराये जा रहे SIR प्रक्रिया को नियम के अनुसार बताया तो दूसरी तरफ यह भी साफ कर दिया कि कहीं भी नियमों की अनदेखी की गई होगी तो फिर पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अंतिम दलील 7 अक्टूबर को सुनेगा जिसके बाद अंतिम फैसला दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - पटना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन...