Join Us On WhatsApp

...तो यहां के लोग करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, कहा 'अब तक...'

...तो यहां के लोग करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, कहा 'अब तक...'

then the people here will boycott the assembly elections
...तो यहां के लोग करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, कहा 'अब तक...'- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार में बहुत जल्दी ही विधानसभा चुनाव है। एक तरफ राजनीतिक दल लोगों को अपने पक्ष में लुभाने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ आम जनता भी अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने में लग गई है। इसी कड़ी में बिहार के गया जी में सड़क की मांग को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार का एलान किया है। मामला गया जी के इमामगंज प्रखंड के फतेहपुर का है जहां लोगों ने फतेहपुर से लुटीटाड़ के बीच सड़क निर्माण नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कोई नेता मंत्री या विधायक तक इस क्षेत्र में नहीं आये।

जर्जर सड़क की वजह से अब तक यहां दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। लूटीटाड और खड़ाऊं गाँव के बीच जनता को अगर बाजार या इलाज करवाने के लिए या इमामगंज प्रखंड जाना होता है तो उन्हें 32 किलोमीटर घूम कर जाना होता है उसमें भी 10 किलोमीटर की यात्रा जंगल से हो कर गुजरती है। इस क्षेत्र में स्कूल होते हुए भी सड़क के कारण शिक्षक नहीं आते हैं। लोगों ने कहा कि महज 6 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो जाने के बाद भी अब तक सड़क निर्माण नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इससे पहले तीन बार टेंडर होने के बावजूद सड़क निर्माण रोक डी गई और इस बार भी यही डर है।अगर चुनाव से पहले इस सड़क का निर्माण नहीं कर लिया जाता है तो हमलोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

यह भी पढ़ें    -    तेजस्वी ने लोगों से की अपील 'BJP-JDU से जरुर पूछें ये दस सवाल, एनडीए ने उल्टे लपेट दिया...

वहीं मलहारी पंचायत की मुखिया कलिता कुमारी ने कहा कि फतेहपुर से लूटीटाड सड़क निर्माण नहीं होने से स्थानीय जनता काफी परेशान है। इस संबंध में जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक को पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दी गई है। ग्रामीण अगर चुनाव का बहिष्कार करेंगे तो जनप्रतिनिधियों को दिक्कत तो होगी। वहीं सड़क निर्माण के संवेदक रणविजय कुमार ने कहा कि फतेहपुर से लूटीटाड़ सड़क निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है। वन विभाग की तरफ से निर्माण के लिए एनओसी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण निर्माण कार्य नहीं हो सकी है। जैसे ही वन विभाग की तरफ से एनओसी प्राप्त होता है तो हम लोग निर्माण कार्य का काम शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें    -   भागलपुर में दादा ने अपनी जान दे बचा लिया पोते को, हुआ था ऐसा कि खुद को रोक नहीं सके 60 वर्षीय वृद्ध

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp