Patna- बिहार के चार विधानसभा के उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है और नामांकन भी शुरू हो गया है लेकिन अब तक इमामगंज विधानसभा के लिए किसी भी गठबंधन से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. एनडीए की तरफ से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को चुनाव लड़ना है. मिली जानकारी के अनुसार इस सीट पर प्रत्याशी बनने के लिए जीतन मांझी के परिवार में आपस में ही कई दावेदार हैं . मांझी के बेटे, पुतोहू और दामाद चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं ऐसे में प्रत्याशी का चयन करने में परेशानी पार्टी को हो रही है.
अब पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन को अधिकृत कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के नेताओं द्वारा बताया गया कि हम पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में टिकट पर निर्णय को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन को अधिकृत किया गया.सभी ने सर्वसम्मति से कहा कि सभी तरह की चर्चा और क्षेत्र से आए कई लोगों से लिए गए फीडबैक से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है.. अब उसके आधार पर 1 से 2 दिनों में उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी..
विदित हो कि इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के चयन के लिए 18 अक्टूबर को शाम 8 बजे से 11:30 तक लम्बी बैठक चली.. और दर्जनों कार्यकर्त्ता जो इमामगंज लगातार काम कर रहे हैं. उनसे फीडबैक लिया गया.सभी को अपनी बात खुलकर कहने का मौका मिला.. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय करेंगे कि इमामगंज उपचुनाव का उम्मीदवार कौन होगा ..