Chapra- बिहार में इन दिनों पुल गिरने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है बिहार के अलग अलग जिलों से खबरे सामने आयी थी अभी तीन दिन पहले ही छपरा में जनता बाजार में एक पुल गिरा था उसके बाद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है.अब गड़खा के राय सिरसा में बना पुल है जिसकी स्थिति काफी खराब है.
यह पुल जर्जर हो चुका हैं और पुल की स्थिति काफी खतरनाक, भयावह और खतरनाक बनी हुई हैं. भारी वाहनों का आना जाना इस पुल से होता है,लेकिन इस पुल में बीच मे सीमेंट छोड़ दिया हैं दरार हो गई काफी गड्ढा हो गया हैं जिससे आवागमन में भी ख़तरा बढ़ गया हैं और आम लोगो मे काफी दहशत का माहौल है.
लोगो का कहना हैं खराब मैटेरियल के कारण ये पुल जर्जर हो गई हैं जिससे आम लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा हैं केवल पुल में रौड दिखाई दे रहा हैं बताया जाता है कि 20 गाँव के लोग इस पुल से हो कर अपने गाँव जाते हैं.
छपरा से मनीष की रिपोर्ट