Bettiah- नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में रात्री दस बजे तक 3 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद पश्चिम चंपारण समेत सीमावर्ती इलाके में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने सभी अभियंताओं को विभिन्न तटबंधों के सतत निगरानी का निर्देश दिया है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गंडक नदी के सटे ईलाके मे माईकिंग करा ग्रामीण जनता को अपने मवेशियो के साथ ऊपरी ईलाके मे जाने की अपील की जा रही है, ताकि जान माल की क्षति नही हो.
दरअसल शनिवार को नेपाल के देवघाट से नारायणी नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है लिहाजा आशंका जताई जा रही है की गंडक नदी का जलस्तर 5 लाख के पार तक पहुंच सकता है। यही वजह है कि गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है और सहायक नहरों में जलापूर्ति बंद कर दी गई है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट