Join Us On WhatsApp

बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की खैर नहीं, CM नीतीश निगरानी विभाग की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश...

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

There is no mercy for corrupt government employees in Bihar.
बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की खैर नहीं, CM नीतीश निगरानी विभाग की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्- फोटो : Darsh News

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अण्णे मार्ग स्थित 'संकल्प' में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के कार्यों की अद्यतन एवं विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। सरकार की जो प्राथमिकतायें हैं उसके आधार पर कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में निगरानी विभाग कारगर, संवदेनशील एवं अपनी गतिशील भूमिका निभा रहा है। हमलोगों का उद्देश्य न्याय के साथ विकास करते हुये जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण कर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं को लागू करें ताकि आम जन को उसका सीधा और त्वरित लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें           -      एक और धन कुबेर अधिकारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा...

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव निलेश रामचन्द्र देवरे एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें           -      सोनपुर मेला में लोगों ने की शिकायत तो अधिकारियों पर भड़क गए PHED मंत्री, कहा '24 घंटे के अंदर...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp