Daesh NewsDarshAd

बिहार मंत्रिमंडल में जल्द ही हो सकता है बड़ा फेरबदल, जल्द ही होगा विस्तार

News Image

बिहार मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल और विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार (09 सितंबर) को दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तैयारी पूरी है. दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे, जहां बंद कमरे में आधे घंटे तक मुलाकात हुई.

इस मुलाकात के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बूथ लेवल तक कैसे बेहतर आपसी तालमेल बिठा कर काम करे इसकी चर्चा हुई है. इसके अलावा हमारी पार्टी का सदस्यता अभियान भी चल रहा है, इसलिए दोनों पार्टियों में संबंध बेहतर रहना जरूरी है. 

वहीं जब दिलीप जायसवाल से पूछा गया कि क्या मंत्रिमंडल विस्तार होगा? तो उन्होंने कहा कि आयोग और बोर्ड की लिस्ट तैयार हो गई है कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा भी कभी भी हो सकती है. वहीं जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में आपसी तालमेल बेहतर कैसे हो इसे लेकर बहुत जल्द को ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी. इसकी चर्चा भी हुई है और आगे भी होगी. ये एक औपचारिक मुलाकात थी.  

बता दें कि इस समय मंत्री परिषद में जेडीयू, बीजेपी और हम को मिलाकर कुल 30 सदस्य हैं, जिसमें सीएम नीतीश, दोनों डिप्टी सीएम एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शामिल है. मंत्री परिषद की अधिकतम सीमा 36 है. छह और मंत्री बनाए जा सकते हैं. जिनका प्रदर्शन खराब है, उनको ड्रॉप किया जा सकता है. ठीक एक साल बाद विधानसभा चुनाव है. कुछ नए लोगों को भी मौका देकर विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की जा सकती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image