Daesh NewsDarshAd

जय शाह के ICC के चेयरमैन बनने पर लगा बधाइयों का तांता, इन सभी किया पोस्ट

News Image

आईसीसी के नये चेयरमैन जय शाह को बनाया गया है. जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी गदगद हैं. बता दें कि, जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. पूरा क्रिकेट जगत बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को बधाई दे रहा है. हार्दिक पांड्या से लेकर गौतम गंभीर और कई अन्य क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों ने जय शाह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है. बता दें कि जय शाह इतिहास में ICC चेयरमैन बनने वाले केवल पांचवें भारतीय व्यक्ति हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद को संभालने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं.

बता दें कि, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये पोस्ट करते हुए बधाई दी है. हार्दिक पांड्या ने एक्स के जरिये जय शाह को बधाई देते हुए लिखा कि, " जय भाई, ICC का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर आपको बहुत बधाई. मैं आशा करता हूं कि आप क्रिकेट के खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. आपका विजन ICC को बेहतर करने में मददगार होगा, ठीक वैसे जैसे BCCI आगे बढ़ा." इधर, भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी लीडरशिप में क्रिकेट का खेल दुनिया भर में एक नई छाप छोड़ेगा. 

वहीं, महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और BCCI ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके उन्हें इस खास मुकाम को हासिल करने पर बधाई दी है. दिनेश कार्तिक ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई का संदेश भेजा है. बता दें कि, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने 2020 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था और वो दो-दो साल के 2 कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. वो तीसरे कार्यकाल के लिए भी मान्य थे, लेकिन उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम देने से पहले ही मना कर दिया है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद जय शाह 1 दिसंबर से जिम्मेदारी संभालेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image