Patna- बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया है. पटना हाई कोर्ट के द्वारा 65 फ़ीसदी आरक्षण रद्द करने को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया उसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद इसका जवाब देने खड़े हुए.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वे लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं और केंद्र से नौवीं अनुसूची में भी डालने का आग्रह किया है इसलिए इस मुद्दे पर हंगामा करने की जरूरत नहीं है.
वहीं केंद्र सरकार के द्वारा विशेष पैकेज दिए जाने की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग 2010 से विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे पर उसे समय केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी.आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया अब केंद्र की वर्तमान सरकार ने धीरे-धीरे सहायता करनी शुरू कर दी है तब आप लोग इस मुद्दे पर लेकर आंदोलन कर रहे हैं यह सही बात नहीं है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा बजट में बिहार को विशेष सहायता दिए जाने पर भाजपा विधायक को नया बिहार विधानसभा के गेट पर मोदी सरकार की तारीफ में नारे लगाए.