दरभंगा: दरभंगा के जाले विधानसभा के विधायक एवं राज्य में मंत्री जीवेश मिश्रा पर एक यूट्यूबर ने सवाल किये जाने पर सहयोगियों के द्वारा मारपीट करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले ने तब और अधिक तूल पकड़ लिया जब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचे और कथित पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात कर उसके साथ थाना भी पहुँच कर पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर मामला दर्ज कराई। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर विकास के काम के लिए सवाल पूछने पर मारपीट करने और गाली देने का आरोप लगाते हुए घेरने की कोशिश की थी। मामले को राजनीतिक तूल पकड़ता देख मंत्री जीवेश मिश्रा भी सामने आये और उन्होंने यूट्यूबर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने यूट्यूबर समेत अन्य कई लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया और कहा कि मैं विकास के आधार पर चुनाव जीतता हूं और मेरे में वह हिम्मत है कि सवाल करने वाले को मुंह से नहीं बल्कि अपने काम से जवाब दे सकूं।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मेरे या मेरे सहयोगी के ऊपर जो मारपीट का आरोप लग रहा है वह निराधार है बल्कि मेरी हत्या करने के लिए मेरी गाड़ी के पीछे एक गाड़ी में बड़ा सा पत्थर रखा गया था और उसके लिए माहौल भी बनाया जा रहा था। मेरी सुरक्षा में तैनात स्थानीय थानाध्यक्ष ने इस बात को भांप लिया था और उन्होंने मुझे मेरी एक स्कॉट गाड़ी के साथ वहां से निकाल लिया अन्यथा मेरे साथ बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे चले जाने के बाद कथित पत्रकार ने मेरे पीछे के स्कॉट और एक अन्य गाड़ी पर हमला किया और उसके शीशे भी तोड़ डाले और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो खुद ही अपने कपडे फाड़ कर मेरे ऊपर आरोप लगाने लगा। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में काम के नाम पर जाना आज जाता हूं न कि घूम कर सिर्फ फोटो और वीडियो बना कर झूठी लोकप्रियता हासिल करता हूं। मैंने पूरे मामले में पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराइ है और हर मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें - हम तो 2005 से कर रहे हैं, प्रधानमंत्री ने विकास की गति को दी गति...