Jamtara:- झारखंड के जामताड़ा जिला के पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों अक्सर सांप निकल रहा है. इलाके के जुड़ीडागाल के में एक जंगल से शुक्रवार को विशालकाय अजगर सांप निकला। सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए। अजगर से बाहर आकर शांत पड़ा रहा, जिसके बाद देखने वालों भीड़ उमड़ पड़ी.
भीड़ में से कुछ बच्चों ने अजगर पर पत्थर भी फेंके , लेकिन फिर लोगों ने उन्हें मना किया। अजगर सांप ने एक छोटे बखरी के बच्चे को भी मार डाला
इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट