Join Us On WhatsApp

जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाये कई गंभीर आरोप...

जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाये कई गंभीर आरोप...

There was another uproar when the second list of Jan Suraj c
जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाये कई ग- फोटो : Darsh News

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज ने 65 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। एक बार फिर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होते ही भारी बवाल मच गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया और कहा कि मेहनत करने वाले लोगों को टिकट नहीं दी गई। कई लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने क्षेत्र में मेहनत किया और जिसके पास जन समर्थन है उन लोगों को टिकट नहीं दिया गया जबकि उन लोगों को दिया गया है जो पैसे देने में समर्थ हैं। जन सुराज से नाराज नेताओं ने कहा कि इस पार्टी ने सारा टिकट बेचा है काम करने वाले एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया है। हमलोग शुरुआती समय से पार्टी में लगातार काम कर रहे हैं, हमें आश्वासन भी मिलता रहा कि टिकट मिलेगा लेकिन अंत समय में हमें टिकट नहीं दिया गया और हमारी जगह वैसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जो क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    PK की जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कहाँ से कौन बने उम्मीदवार...

जन सुराज जिस अन्याय और दमन के खिलाफ काम करने की बात कही हम लोगों ने उसके आधार पर ही काम किया लेकिन इस पार्टी में ही न्याय नहीं किया जा रहा है। पार्टी ने जन समर्थन के आधार पर टिकट देने की बात कही थी लेकिन जन समर्थन होने के बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। कटिहार के बलरामपुर से आये लोगों ने अपने नेता के समर्थन में भी जम कर हंगामा किया और कहा कि अच्छे छवि के नेताओ को टिकट नहीं दिया गया है जबकि विवादित व्यक्ति को टिकट दिया गया है। हालाँकि इस दौरान जन सुराज के कुछ कार्यकर्ता हंगामा कर रहे लोगों को बातचीत करने के लिए अंदर ले जाने की भी कोशिश करते दिखे।

यह भी पढ़ें    -    BJP के सामने पार्टियां झुक जाती है वह..., IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश के बाद RJD ने किया तीखा प्रहार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp