Daesh NewsDarshAd

विमान में बम की सूचना पर दरभंगा एयरपोर्ट पर मची अफरा -तफरी

News Image

Darbhanga - दरभंगा से मुंबई जाने वाली विमान में  संदिग्ध समान मिलने की खबर हड़कम्प मच गया है। स्पाइसजेट की विमान संदिग्ध समान मिलने की खबर मिलते ही सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियों सहित जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है। बताया जाता है कि आज विभिन्न जगहों से उड़ान भरने वाली 9 विमानों में विस्फोटक होने की खबर मिलने की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मचा हुआ है।
दरभंगा मुम्बई के लिए उड़ान भरने वाली SG 116 को उड़ाने की धमकी मिलने की बात कही जा रही है। इस सूचना पर सदर एसडीओ विकास कुमार सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई थानों की पुलिस एयरपोर्ट पर जांच में जुट गई है। 

घटना की पुष्टि करते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि दरभंगा से मुंबई जाने वाली विमान को बम से उड़ाने की  धमकी मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सीआईएसएफ सहित कई एजेंसियों की टीम जांच में जुट गई है। धमकी मिमने के कारण अभी जिला पुलिस के सहयोग से सीआईएसएफ सहित कई एजेंसियो के जांच के कारण एयरपोर्ट पर दो विमानों को रोक कर रखा गया है। सभी यात्रियों को जांच के दौरान विमान से उतार दिया गया।

बतादें को चार दिन पूर्व भी मुम्बई से दरभंगा को उड़ान भरने वाली स्पाइजेट के विमान को धमकी मिली थी जिसके बाद विमान की जांच की गई जिसमें कोई संदेहास्पद सामान नही मिला था।

सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एक ट्वीट आया था जिसमे स्पाइजेट को टैग किया गया था। स्पाइसजेट के दिल्ली स्थित मुख्य केंद्र पर कन्ट्रोलिंग सेंटर को 12 .01 मिनट पर हुई। इस सूचना के संज्ञान में आने के बाद  दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के अधिकारी को बताया तबतक दरभंगा से दिल्ली की फ्लाइट एयरऑन हो चुकी थी। तबतक वह फ़्लाइट दरभंगा में उत्तर चुका था और उस विमान के सारे पैसेंजर बाहर निकल कर का चुके थे। फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट जो भी प्रक्रिया होती है उस नॉर्म्स के तहत बम असब्समेन्ट कमिटी के गठन किया गया इसमें एयरपोर्ट के ऑफिसर्स के अलावा एयरलाइन के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई उसके बाद दरभंगा से दिल्ली जाने 8477 जाने वाली स्पाइसजेट के विमान के पैंसेजर को लाकर जांच की गई जिस कारण विमान के टाइम को रेसेड्यूल किया गया उसके बाद विमान को दिल्ली रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि यह फॉल्स कॉल था। इसमें पांच विमानों को टैग किया गया था जिसमे बम होने की बात कही गया थी।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image