Breaking- उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है अब इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने का फैसला किया गया है. रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी में प्रशासन के भी लोग शामिल होंगे.यह घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने और अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद हाथरस में मीडिया कर्मियों से बात करते की है.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में कई तरह की रिपोर्ट आई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है वहीं विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी.वहीं उन्होंने परोक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग हादसे के दौरान भी राजनीति करते हैं और हर लोग जानते हैं कि जो बाबा है उनके साथ उनकी तस्वीर जग जाहिर है. इसलिए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है.