भारतीय टीम की आखिरी सीरीज श्रीलंका के साथ हुई थी, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से हार गया था. लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है. अब टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती बांग्लादेश की होगी, जिसके साथ उसे 2 टेस्ट मुकाबले और तीन टी20 मैच खेलने हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी शृंखला पर अहम बयान सामने रखा है. रैना का मानना है कि टीम इंडिया को बांग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत होगी.
दरअसल, एएनआई से बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने बताया कि अब एक नई टेस्ट टीम तैयार होने वाली है. उन्होंने कहा कि, "अब टेस्ट मैचों के लिए नई टीम सामने आएगी. बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. सीरीज में अन्य मुकाबले भी होंगे, लेकिन इस सीरीज के माध्यम से भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अच्छी तैयारी कर पाएगा."
एक तरफ सुरेश रैना का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयार होने में मदद करेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि उसका स्पिन अटैक लाजवाब है. उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो लंबे अरसे से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. याद दिला दें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. उस मैच की दूसरी पारी में विशेष रूप से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने क्रमशः 3 और 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत से दूर ले जाने का काम किया था.