Join Us On WhatsApp

गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई, राज्य सरकार किसानों को दे रही बड़ा मौका, ऐसे ले सकते हैं लाभ...

गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई। गुड़ उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की नई पहल, किसानों और निवेशकों के लिए खुला बड़ा अवसर

There will be bumper earnings from the sweetness of jaggery
गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई, राज्य सरकार किसानों को दे रही बड़ा मौका, ऐसे ले सकते हैं लाभ...- फोटो : Darsh News

गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई, सरकार दे रही है 1 करोड़ तक का अनुदान, जल्द करें आवेदन। गुड़ उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की नई पहल, किसानों और निवेशकों के लिए खुला बड़ा अवसर। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर; पेराई क्षमता के अनुसार 6 लाख से 1 करोड़ तक अनुदान उपलब्ध

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में गुड़ उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत गन्ना किसानों और निवेशकों से गुड़ उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह योजना ना केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण उद्योग को भी नई मजबूती देगी। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पेराई क्षमता वाली गुड़ उत्पादन इकाइयों को पूंजी लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। 

यह भी पढ़ें         -     बिहार में अब पर्यटकों को बस में मिलेगी लग्जरी होटल वाली सुविधा, जल्द ही शुरू होगी बुकिंग...

पेराई क्षमता के आधार पर अनुदान की सीमा इस प्रकार तय की गई है-

  • 5–20 टन प्रतिदिन: अधिकतम 6 लाख रुपये
  • 21–40 टन प्रतिदिन: अधिकतम 15 लाख रुपये
  • 41–60 टन प्रतिदिन: अधिकतम 45 लाख रुपये
  • 60 टन से अधिक प्रतिदिन: अधिकतम 1 करोड़ रुपये


इच्छुक किसान एवं निवेशक ccs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, यह आवेदन सप्तम चरण के तहत लिए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने जिले के संबंधित ईख अधिकारी या सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं। राज्य सरकार का यह कदम गन्ना आधारित ग्रामीण उद्योगों को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है, जिससे रोजगार, आर्थिक विकास और किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें         -     पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए लिया यह फैसला, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 'हमने पी है जहर...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp