Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मिर्जापुर में कटेगा बवाल, मुन्ना भैया का दिखेगा जलवा...

There will be chaos in Mirzapur, Munna Bhaiya's magic will b

मिर्जापुर का भौकाल सीजन 1 के बाद सभी के बीच देखने को मिल रहा था.वही हाल ही में इस सीरीज का सीजन 3 आया जिसने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया था.मिर्जापुर-3 में यु तो सबको काफी पसंद आई पर एक चीज को लोगों को सबसे ज्यादा खली थी वो था मुन्ना भैया का इस बार के सीजन में ना होना.इस बीच कई ऐसे लोग थे जो मुन्ना भैया के शो में नहीं होने पर गुस्सा थे और मुन्ना भैया को लाने की मांग कर रहे थे.इस बीच अब मेकर्स ने फैंस की बात सुन ली है और मुन्ना भैया वापस ले आए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड जल्द ही आने वाल है इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है.इस बोनस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है. रिलीज हुए प्रोमो में मुन्ना भैया को आप सभी देख सकते हैं.बता दे की जबसे बोनस एपिसोड का प्रोमो आया है उसके बाद से ही मुन्ना भैया को देखने के बाद से लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.बताते चले की अब सभी को बस एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार है.मेकर्स ने प्रोमो के साथ सोशल मीडिया पर बोनस एपिसोड की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी थी. ये एपिसोड 30 अगस्त यानी आज रिलीज होने जा रहा है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp