Daesh NewsDarshAd

हाईबॉक्स ऐप घोटाला मामले में बुरे फसे ये सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स !

News Image

हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले के मामले में दिल्ली पुलिस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव से लगातार पूछताछ कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार इस पुरे मामले में कई और यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को समन जारी किया गया है.वही इस सब पर आरोप है कि इन सभी ने इंटेरेस्ट रिटर्न के वादे के साथ हजारों लोगों को लुभाया था.

बता दे की मोबाइल ऐप के इस स्कैम में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप  सामने आया है.मालूम हो की दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं कि उनके फेवरेट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियोज देखने के बाद उन्होंने इस ऐप में इंवेस्ट किया था.वही अब इनपर 30 हजार लोगों के साथ स्कैम करने का आरोप भी दर्ज किया गया है.

बताते चले की इस पुरे मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी,कॉमेडियन भारती सिंह  के पति हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, दिलराज सिंह रावत, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह और अमित जैसे और भी कई फेमस यूट्यूबर्स के खिलाफ हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम मामले में शिकायत दर्ज हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image